पर्युषण पर्व के प्रथम दिन शांतिनाथ जिनालय नागदा मे
*पर्युषण पर्व के प्रथम दिन जिनालय मे* शान्तीनाथ जिनालय जैन कोलोनी नागदा में पर्युषण पर्व के प्रथम दिन श्री शान्तीनाथ ,सम्भव नाथ सुमतिनाथ पार्श्वनाथ भगवान,श्रेयांसनाथ भगवान गोतम स्वामी, गुरूदेव व पुण्य सम्राट गुरू का मन्दिर मे सुबह पक्षाल, केशर पुजन व आरती की बोलीया लगा कर लाभार्थी परिवार द्वारा लाभ लिया गया । दोपहर को जिनालय मे श्री नवपद जी की पुजन महिला ,बहु व नवकार परिषद् द्वारा पढाई गई जिसके लाभार्थी ब्रजेश बाबुलालजी बोहरा भाटीसुडावाले थे ।शाम को गुरूभक्तो द्वारा प्रथम दिन भव्य अंगरचना की गई जो आकर्षण का केन्द्र बनी तो रही। पर्युषण पर्व मे प्रतिदिन भव्य अंगरचना गुरूभक्तो द्वारा बनाई जावेगी। प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे आरती व भव्य भक्ती का आयोजन श्री महावीर संगीत मंडल द्वारा किया जायेगा। श्री राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजेश बोहरा ने बताया की पर्युषण पर्व मे 31अगस्त को सुबह भगवान का जन्मोत्सव बडे उल्लास के साथ मनाया जायेगा कार्यक्रम के बाद श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ की आज्ञा से लाभार्थी बोहरा -भारतीय परिवार द्वारा स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा जायेगा। अभा श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् परिवार नागदा की ओर से प्रतिदिन रात्रि को धार्मिक आयोजन व पुरूस्कार वितरण किए जाएंगे।