परिषद पदाधिकारीयो ने निम्बाहेडा मे गच्छाधिपती श्री से लिया आशीर्वाद

निम्बाहेड़ा।
अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के पदाधिकारियों ने निंबाहेड़ा में चातुर्मासर्थ विराजित परम पूज्य आचार्य देवश,श्रीमद विजय *नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा.* आदि ठाणा के दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया।
सूरिमंत्र आराधना प्रारंभ के पूर्व संध्या पर परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुधीर लोढ़ा, प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जैन दंगवाड़ा वाला,राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री ब्रजेश बोहरा,राष्ट्रीय सह मंत्री श्री शैलेश ओरा, सचित जैन ने परम पूज्य गच्छाधिपति श्री के दर्शन कर सुखशाता पृच्छा की। परिषद पदाधिकारियों ने मुनिमंडल के भी दर्शन किए।
परिषद जनों को आशीर्वचन देते हुए गुरुदेव ने फरमाया की चातुर्मास काल मे धर्म आराधना कर पुण्य अर्जन करे।कोरोना काल मे शासन के नियमों का पालन कर धर्म साधना में सरत रहे।
परिषद जनों ने नीमच में विराजित मुनिराज श्री संयम रत्न विजय जी म.सा.के व खाचरौद मे विराजित साध्वीश्री अविचल दृष्टा श्रीजी म सा आदि के भी दर्शन वंदन किए। श्रीसंघ व परिषद् के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ब्रजेश बोहरा ने बताया कि गच्छाधिपती श्री 84दिन की सूरिमंत्र आराधना मे रहेंगे। गच्छाधिपती श्री ने कहा कि इस वर्ष नवकार मंत्र आराधना भी प्रतिवर्ष आराधना करने वाले आराधको को अपने अपने घर नवकारमंत्र आराधना करने के लिये कहा।