नागदा में बीपीएल सूची का होगा सत्यापन, अपात्र लोगों के नाम होंगे उजागर
नागदा में बीपीएल सूची का होगा सत्यापन, अपात्र लोगों के नाम होंगे उजागर
हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी
कैलाश सनोलिया
नागदा, 03 नवंबर हिंस। औद्योगिक नगर नागदा जिला उज्जैन में बीपीएल सूची का सत्यापन एक अभियान के तहत होगा। अपात्र लोगों के नाम का पंचनामा बनाकर सूचीबद्ध किया जाएगा। साथ ही बटाकन का कार्य उज्जैन जिले में 4 नबबंर से चलाया जाएगा। आगामी डेढ माह में प्रत्येक पटवारी हल्के में 100 प्रकरणों निराकरण करना होगा। यह दिशा- निर्देश मंगलवार को कलेक्टर आशीषसिंह ने उज्जैन में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। जनसंपर्क उज्जैन से जारी समाचार के अनुसार कलेक्टर ने अधिकारियों को हिदायत दी हैकि उनके ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान बटवारे एवं नामांतरण की शिकायतें नहीं मिलना चाहिए। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों एवं अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैकि वे राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस साफटवेयर में दर्ज करते हुए समय सीमा में उनका निराकरण करें। यह भी दिशा-निर्दश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण में लंबी तारीखे नहीं दी जाए। राजस्व अधिकारियों की प्राथमिकता शासकीय जमीन का प्रबंधन करना है। अधिकारियों को यह सुनिचित करना हैकि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने से रोका जाए।
हिंदुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया
Total word Count : 191 word(s) || Total Character Count : 1095 character(s)