नागदा मे पुण्य सम्राट के जमोत्सव पर तीन दिवसीय महोत्सव सम्पन्न*

Spread the love

*नागदा मे पुण्य सम्राट के जमोत्सव पर तीन दिवसीय महोत्सव सम्पन्न*
पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराजा के दिव्य आशीवार्द से व वर्तमान गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेनसूरीश्वर जी म सा आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सूरीश्वर जी म सा
के आशीर्वाद से
श्री शांतिनाथ जिनालय में 21 वे वार्षिक ध्वजा रोहण एवं पुण्य सम्राट के 85वॉ जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा नागदा द्वारा नगर मे तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया।
दिनांक 10 दिसम्बर गुरुवार प्रथम दिवस
गायों को खल, गुड़, चारा वितरण प्रात: 9 बजे गोपाल गौशाला जिसके लाभार्थी दिलीपकुमारजी मनोजकुमारजी नाँदेचाओरा परिवार थे। द्वितीय दिवस
दिनांक 11दिसम्बर शुक्रवार को 18 अभिषेक
श्री शांतिनाथ जिनालय जैन कालोनी में प्रात: 7 :30 बजे जिसके लाभार्थी स्व. श्रीमती राजकुमारीदेवी की स्मृति में प्रकाशचंदजी भंवरलालजी बोहरा
( सीतामऊ वाले) ने लिया। साथ ही शान्तीनाथ जिनालय की 21वी ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रात:- 8:45 बजे विधीकारक हेमन्त काकंरिया,गौरव बोहरा व विपीन वागरेचा ने सगींतमंडल के साथ सत्तरभेदी पुजा पढाई के साथ सम्पन्न हुई ।ध्वजारोहण प्रभावना के लाभार्थी ध्वजा के लाभार्थी श्री जे. के. व के के संघवी परिवार ठाणे मुम्बई
एवं श्रीमती दाखा बाई शांतिलालजी सकलेचा परिवार ( बड़ावदा वाले) थे। अभिषेक व ध्वजारोहण का कार्यक्रम संगीतमय होने पर महिलाओ ने मन्दिर जी मे नृत्य भी किया कार्यक्रम के बाद विधीकारो का बहुमान ट्रस्टीगण द्वारा किया गया ।
तृतीय दिवस दिनांक 12दिसम्बर शनिवार को
पूण्य सम्राट के 85जन्म पर सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो गये जो रात तक चले। सुबह भक्ताम्बर पाठ एवं गुरु इक्कीस श्री चंद्र प्रभु मंदिर मे रखा गया जिसके
प्रभावना के लाभार्थी गुरु भक्त थे। बाद मे 9 बजे
गोशाला में खल गुड़ चारा खिलाने का जिसका
लाभ स्व :श्रीमती मानकुंवरबाई की स्मृति में तेजमलजी, विनोद जी, हेमंत जी जोधावत परिवार ने लिया। 11.30बजे
दरिद्र नारायण का भोजन वितरण कार्यक्रम
अन्नपूर्णा अन्नछेत्र मे रखा गया जिसका
लाभ श्री ब्रजेश कुमारजी बाबुलालजी बोहरा परिवार ने लिया। दोपहर मे
पुण्य सम्राट की पूजन
का आयोजन
श्री शांतिनाथ जिनालय मे ऱखा गया जिसके
लाभार्थी श्री महेन्द्रकुमारजी, विजय जी बोहरा परिवार थे । रात्री मे गुरुदेव की महाआरती का आयोजन रात्री 7:30 बजे
श्री शांतिनाथ जिनालय मे जिसका प्रभावना का ळाभश्रीमती कमलाबाई स्व. शांतिलालजी चोरड़िया परिवार ने लिया।
श्री राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नागदा के अध्यक्ष ब्रजेश बोहरा सचिव दिनेश चोरडिया व कोषाध्यक्ष निलेश पगारिया सहित दिलीप गादिया सुशील सकलेचा,राजकुमार भारतीय, सुंभाष गेलडा व परिषद अध्यक्ष मनोज वागरेचा आदि ट्रस्टीगण व श्रीसंघ नागदा केअध्यक्ष सहित श्रीसंघ सदस्यों की उपस्थिति धार्मिक आयोजन मे रही।श्रीसंघ व परिषद के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ब्रजेश बोहरा द्वारा जारी समाचार 9827244175

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed