पुनः जितेंद्र चौहान को निर्विरोध तरुण संघ परिवार का अध्यक्ष चुना गया जितेंद्र चौहान ने अभी कार्यवाहक अध्यक्ष का पद भी संभाल रखा है

श्री दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज समिति की इकाई श्री दामोदर तरुण संघ परिवार की वार्षिक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे वरिष्ठ जनों की एवं तरुण संघ परिवार के सदस्यों के समर्थन से पुनः जितेंद्र चौहान को निर्विरोध तरुण संघ परिवार का अध्यक्ष चुना गया
जितेंद्र चौहान ने अभी कार्यवाहक अध्यक्ष का पद भी संभाल रखा है
बैठक में मंदिर स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई आने वाले आगामी कुछ महीने में मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए विचार विमर्श किया गया
समिति अध्यक्ष बाबूलाल निंबोला ने बताया कि जितेंद्र चौहान कर्मठ जुझारू कर्मशील और समाज सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं एवम् वे विगत आठ वर्षो से तरुण संघ परिवार के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाले हुए हैं और उन्होंने एक परिवार के मुखिया की तरह इस संघ को एक माला में मोती की तरह पिरोए रखा हैं इसलिए तरुण संघ परिवार के सभी सदस्यों ने समर्थन से पुनः अध्यक्ष बनाया है
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों सहित तरुण संघ परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे