महिला दिवस पर सलोनी पटवा का किया स्वागत

महिला दिवस पर सलोनी पटवा का किया स्वागत
नागदा(निप्र) – सामाजिक नारी संगठन ने महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम पाल्या रोड़ पर आयोजित किया जिसमें शहर में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी नायाब तहसीलदार सलोनी पटवा का अभिनंदन शाल-श्रीफल देकर संगठन की महिलाओं ने सम्मनित किया।
इस अवसर पर पटवा ने कहा कि समाज की महिलाएं समाज में कार्य कर रही है यह हमारे लिये गौरव की बात है । आज महिलाएं सभी क्षेत्रो में उपलब्धि प्राप्त कर रही हैं। इस मौके पर संगठन का वार्षिक लेखा जोखा संगठन की ऋतु अरोड़ा ने प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर विद्या अग्रवाल, ममता परिश्रम, वंदना कुशवाह, नागेश्वरी पाल, सीमा बिफोर, जयश्री पांचाल, निर्मला चौहान, मंजु धाकड़, शकुन्तला मकवाना, कविता तिवारी, नीता पोरवाल, मधु शर्मा, वर्षा अग्रवाल, पदमा मुख्य रूप से उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन सीमा सारस्वत ने किया एवं आभार सविता शर्मा ने माना।