*कलेक्टर ने नागदा में गैस रिसाव की घटना की जांच हेतु दल का गठन किया*
कलेक्टर ने नागदा में गैस रिसाव की घटना की जांच हेतु दल का गठन किया
उज्जैन 08 जनवरी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने विगत 5 जनवरी को नागदा ग्रेसिम उद्योग में गैस का रिसाव होने की घटना की जांच के लिये एसडीएम नागदा श्री आशुतोष गोस्वामी की अध्यक्षता में जांच दल का गठन किया है। इसमें सदस्य क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री एचके तिवारी और उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा श्री अरविंद शर्मा हैं।
उक्त जांच दल जांच करेगा कि घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई, क्या सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे, क्या घटना को किसी प्रकार से टाला जा सकता था और घटना घटित होने के लिये कौन-कौन जिम्मेदार हैं। जांच दल उपरोक्त बिन्दुओं पर जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।