*म.प्र. नव निर्वाचित जैन जन प्रतिनीधी सम्मान समारोह एवं पौधारोपण झाबुआ म. प्र*

Spread the love
  • *म.प्र. नव निर्वाचित जैन जन प्रतिनीधी सम्मान समारोह एवं पौधारोपण झाबुआ म. प्र*

राष्ट्रसंत आचार्य देवेश पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वर जी म. सा. के दिव्य आशीष एवं गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेन श्री सुरीश्वर जी म. सा. जी की निश्रा में अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर युवक महासंघ, अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा नगर निगम ,नगरपालिका, नगरपरिषद जनपद, जिला जनपद के पूरे मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित जैन जन प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह झाबुआ म. प्र. में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरुवंदन, दीप प्रज्वलन , स्वागत गीत सुप्रसिद्ध जैन भजन सिंगर श्रीमति प्रिंयका निलेश जैन के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिनशासन गौरव प्रथम सदस्य , अल्पसख्यक आयोग भारत सरकार श्री सुनील सिंघी जी अहमदाबाद , पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन लोकप्रिय विधायक उज्जैन पारस जैन, झाबुआ श्री संघ अध्यक्ष श्री मनोहरलाल भंडारी, झाबुवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़ पारा , परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर जी लोढा़ मंदसौर , युवक महासंघ वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा उज्जैन , राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गांग इंदौर के साथ ही कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल कालूहेडा ,झाबुआ एसपी आगम जैन,डिप्टी कलेक्टर तरुण जैन , परिषद के वरिष्ठ मार्गदर्शक रमेश धारीवाल धार , उज्जैन नगर निगम चेयरमैन श्रीमती कलावती यादव तरुण परिषद अध्यक्ष आदित्य धोका का स्वागतश्री संघ अध्यक्ष मनोहर लाल जी भंडारी चातुर्मास समिति अध्यक्ष कार्यक्रम सयोजक मुकेश जी नाकोड़ा मनोज जैन मनोकामना झाबुवा युवक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा जावरा , प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन उज्जैन , परिषद प्रदेश अध्यक्ष मोहित तातेड़ धार , महामंत्री संजय कोठारी उज्जैन, युवक महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी निलेश सकलेचा इंदौर, अजेश कोठरी उज्जैन अभय भैया जैन उज्जैन, प्रदेश सचिव हार्दिक मेहता रतलाम, , महासंघ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राहुल रांका आलोट ने किया ।

स्वागत भाषण युवक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा,जावरा कार्यक्रम संयोजक मुकेश जैन नाकोड़ा झाबुवा, परिषद प्रदेश अध्यक्ष मोहित तातेड़ द्वारा दिया गया।

इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के प्रथम अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य युवक महासंघ के इंटरनेशनल चेयरमैन जैन समाज गौरव आदरणीय सुनील सिंघी जी ने कहा युवक महासंघ व परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम की जितनी प्रसंशा करे इतनी कम है, सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं ,बधाई प्रेषित करते हुवे आग्रह करूंगा की जनता ने आप पर जो भरोसा किया उस पर खरा उतरने का प्रयास करना जिनशासन की सेवा के साथ-साथ समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना में अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूँ सभी जन प्रतिनिधयों का सम्मान करते हुए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन उज्जैन के लोकप्रिय विधायक पारस जी जैन ने कहा की 64 नव निर्वाचित जैन जन प्रतिनिधियों को एक मंच पर इकठ्ठा करना युवक महासंघ व परिषद का अनुकरणीय कार्य है इसकी जितनी अनुमोदना करो उतनी कम है राज्य शासन व केंद्र शासन की जन हितेषी योजनाओं को पात्र हितग्रहियों तक पहुचावे, पीड़ित शोषित वर्ग की सेवा में सदैव सक्रिय रहे आप सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि निरन्तर प्रगति करें ईश्वर से ऐसी मंगलकामना करता हूँ ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72 वे जन्मदिन पर मनोकामना गार्डन झाबुवा में अतिथियों द्वारा 72 पोधे लगा कर बड़ा करने का संकल्प लिया
सम्मान समारोह में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि रवी जैन अध्यक्ष देवास, अभय टोंग्या अध्यक्ष बड़नगर, श्रीमती ममता विनोद जैन अध्यक्ष आलोट , रितेश रिंकू जैन अध्यक्ष सिवनी मालवा , श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा उपाध्यक्ष कुकड़ेश्वर, प्रितेश फाफरिया उपाध्यक्ष नलखेड़ा, राकेश जैन उपाध्यक्ष सुसनेर, विजय जैन जिलापंचायत सदस्य मंदसोर, श्रीमती रानी जैन जिला पंचायत सदस्य पारा, श्रीमती मंजुला पिपाड़ा जनपद सदस्य झाबुआ, रोनक जैन जनपद सदस्य झाबुआ, दिलीप गांधी चेयरमैन नगर निगम रतलाम, रजत मेहता चेयरमैन नगर निगम उज्जैन , श्रीमति संगीता राजेश दुग्गड़ जनपद सदस्य, अक्षय संघवी पार्षद रतलाम , श्रीमती हिना उत्सव मेहता पार्षद रतलाम, धर्मेन्द्र रांका पार्षद रतलाम , श्रीमती नेहा शांतिलाल गोखरू पार्षद बड़नगर , श्रीमती रजनी वीरेंद्र भंडारी पार्षद बड़वाह, सुदीप चोपड़ा पार्षद महिदपुर , पीयूष सकलेचा पार्षद महिदपुर , श्रीमती मंजू राजकुमार जैन उन्हेल, राजेश डोसी पार्षद करई, कमलेश जैन पार्षद बड़ोद, श्रीमती पूजा निलेश जैन लोढ़ा पार्षद नलखेड़ा, श्रीमती राखी राजेश जैन पार्षद मेघनगर , श्रीमती संगीता अनूप भंडारी पार्षद मेघनगर , श्रीमती सपना संदीप जैन पार्षद जोबट, श्रीमती रीना मनीष सकलेचा पार्षद राणापुर , श्रीमती सलोनी प्रशांत मांडू पार्षद सैलाना, अखिल जैन पार्षद थांदला , अनूप जी सुरेंद्र जी भंडारी पार्षद पेटलावाद, श्रीमती रेखा प्रदीप पटवा पार्षद पेटलावद , श्रीमती चांदनी दीपक जी निंमजा पार्षद पेटलावद , श्री राहुल भंडारी नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुरा।

कार्यक्रम में युवक महासंघ प्रदेश सरंक्षक दिलीप सकलेचा नलखेड़ा, सुनील पटवा इंदौर , शेलेन्द्र नाहर इंदौर , समीर मारु इंदौर , अमीत श्री माल, इन्द्रेश चंडालिया सैलाना, विजय पितलिया रतलाम,नवयुवक परिषद प्रदेश पदाधिकारी विनय सुराणा, अनिल रूनवाल बदनावर , राकेश गोलेछा बड़नगर, विशाल जैन लाबरिया, अनिल मूणत बदनावर , निखिल सेठिया , अल्पेश जैन , शरद बाफना , रितेश बाफना , राजकुमार नाहर बड़नगर सदस्य मेहुल जैन अलीराजपुर , नरेश सकलेचा रतलाम उपस्थित थे।

जैन जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफ़ल मंच सचालन परिषद महामंत्री संजय कोठरी एवं युवक महासंघ प्रदेश प्रवक्ता निलेश सुराणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed