गच्छाधिपति श्री की निश्रा मे झाबुआ चातुर्मास के पश्चात खवासा,अहमदाबाद बागरा ,थराद आदि जिनालयों मे होगी प्रतिष्ठा

- *गच्छाधिपति श्री की निश्रा मे झाबुआ चातुर्मास के पश्चात खवासा,अहमदाबाद बागरा ,थराद आदि जिनालयों मे होगी प्रतिष्ठा*
(ब्रजेश बोहरा) -झाबुआ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित श्री राजेंद्र सूरी पौषधशाला मे पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा एवं 14साधु व 2साध्वी म सा चातुर्मास हेतु विराजित हे |नवम्बर माह मे जेसे ही चातुर्मास पूर्ण होगा आचार्य श्री अपने साधु साध्वी मंडल के साथ खवासा, अहमदाबाद ,बागरा, थराद आदि अनेक नगरों मे नव निर्मित जिनालयों की प्रतिष्ठा , अंजनशलाका आदि कार्यक्रम को अपनी निश्रा प्रदान करेंगे इन सभी प्रतिष्ठा की तिथियां घोषित हो गयी है ओर कुछ बाकी हैं | डा प्रदीप संघवी ने बताया की झाबुआ मे सम्पूर्ण चातुर्मास के दौरान झाबुआ मे अनेक श्री संघ सदस्य झाबुआ आकर नवीन जिनालय प्रतिष्ठा के मूहर्त की विनती कर मूहर्त आचार्य श्री से लेकर गये और प्रतिष्ठा महोत्सव की तेयारी मे जुट गये हे | जिनालय प्रतिष्ठा के कार्यक्रम तुरंत चातुर्मास के पश्चात प्रारम्भ हो जायेंगे | अभी तक घोषित मूहर्त मे दिनांक 26नवंबर को झाबुआ जिले के खवासा मे निर्मित मुनि सुब्रत स्वामी जिनालय की प्रतिष्ठा महोत्सव मे निश्रा प्रदान करेंगे | इसके पश्चात 18 जनवरी 2023 मे अहमदाबाद मे श्री सिदाचल आदिनाथ जिनालय अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव मे निश्रा प्रदान करेंगे | इसके पश्चात 3 फरवरी 2023 को राजस्थान के बागरा नगर मे नव निर्मित महावीर स्वामी जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव को निश्रा प्रदान करेंगे | इसके पश्चात राजस्थान मे ही गुरुदेव पूज्य राजेंद्र सुरीश्वरजी म सा की तप जप स्थली जालौर मे दिनांक 10 फरवरी को श्री जय जयवंत पार्श्वनाथ जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव मे निश्रा प्रदान करेंगे | इसके पश्चात थराद गुज़रात मे नवनिर्मित मुनि सुब्रत स्वामी जिनालय अंजन शाला प्रतिष्ठा महोत्सव मे दिनांक 13मार्च 2023को निश्रा प्रदान करेंगे | इसके अतिरिक्त फुलमाल झाबुआ मे नवनिर्मित श्री विघ्न्नहरा पार्श्वनाथ जिनालय की प्रतिष्ठा की तिथि भी आचार्यश्री द्वारा शीघ्र ही घोषित होने की सम्भावना हे | पूज्य आचार्य श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा ने जब झाबुआ मे चातुर्मास हेतु प्रवेश किया था उसके पूर्व म प्र मे प्रवेश कर अप्रैल माह से जून माह मे अलीराजपुर के नानपूर मे श्री नन्दुरी तीर्थ निर्मित नवीन जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव , इंदौर श्री राज़ राजेंद्र धाम , श्री सुविधिनाथ जिनालय महिदपुर रोड एवं पिंटोल झाबुआ मे निर्मित नवीन श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय की प्रतिष्ठा सम्पन्न करवायी थी | झाबुआ मे विराजित आचार्य श्री पूज्य नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा ने चर्चा के दौरान बताया की वे पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी के शेष अधूरे समस्त जिन शासन के कार्यों को पूर्ण कर रहे हे | अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् का झाबुआ मे अधिवेशन हुआ था जिसके सभी नवीन पदाधिकारियों की घोषणा गच्छाधिपति श्री की आज्ञा से की गई। श्रीसंघ व परिषद के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री व मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा की ओरा से जारी समाचार 9827244175