*तरूण परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मालवा मे दो दिवसीय सयंम वन्दन यात्रा*

*तरूण परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मालवा मे दो दिवसीय सयंम वन्दन यात्रा*
नागदा- (ब्रजेश बोहरा) अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन तरूण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आदित्य धोका धार के नेतृत्व में जिसमे राष्ट्रीय पदाधिकारी
सपन लोढा उपाध्यक्ष,टान्डा
यश बाफना उपाध्यक्ष मन्दसौर,
तन्मेश श्रीश्रीमाल टान्डा,
विवेक वागरेचा झाबुआ,
मित बरमेचा झाबुआ,
अवि सकलेचा रानापुर,
सुयश सकलेचा नयापुरा उज्जैन,
अभिधान कावड़िया मेघनगर ,
ध्रुव जैन राजगढ,
रुपेश जैन निम्बाहेडा,
अक्षत ओहरा रतलाम, आयुष बोहरा नागदा, की दो दिवसीय मालवा मे चातुर्मास हेतु विराजित पुण्य सम्राट के पट्टधर गच्छाधिपति श्री व साधु – साध्वी भगवंतो की सयंम वन्दन यात्रा 15अक्टूम्बर शनिवार को से शुरू हुई।प्रथम दिन सुबह रतलाम मे चातुर्मास हेतु विराजित डॉ प्रिति दर्शना श्रीजी म सा आदि ठाणा ४ के दर्शन वन्दन कर धार्मिक चर्चा की ।चातुर्मास समिती व परिषद परिवार रतलाम ने तरूण परिषद् के पदाधिकारियों का बहुमान किया।
बाद वहाँ से नागदा के लिये रवाना होकर वहा पर चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी श्री तत्वलता श्रीजी म सा आदि ठाणा ५ के दर्शन वन्दन कर तरूण परिषद् व धार्मिक चर्चा की पुण्य सम्राट चातुर्मास समिति व नवयुवक परिषद नागदा द्वारा शाल श्रीफल माला से राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बहुमान किया गया ।इस मौके पर परिषद के राष्ट्रीय प्रचारमंत्री ब्रजेश बोहरा परिषद के प्रदेश मंत्री दिलीप ओरा चातुर्मास अध्यक्ष अमृत ओसतवाल ,तरूण परिषद से अजय ओरा व रिषभ वागरेचा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिषद अध्यक्ष मनोज वागरेचा ने किया ।नागदा मे की स्वामीभक्ति का लाभ राजेन्द्र कोचर परिवार नागदा ने लिया । तरूण परिषद के सभी पदाधिकारियों ने परिषद के मिडिया प्रभारी बोहरा के निवास पर पहुंच कर परिषद् के बारे मे चर्चा की श्री बोहरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धोका का शालश्रीफल व माला से बहुमान किया।
बाद मे भाटपचलाना हेतु रवाना होकर दोपहर मे साध्वी श्री अमृतरसा श्री जी मसा आदि ठाणा ३के दर्शन वन्दन कर धार्मिक चर्चा की। भाटपचलाना श्रीसंघ द्वारा पदाधिकारियों का बहुमान किया गया।वहा से बदनावर मे साध्वी श्री रूचि दर्शना श्री जी म सा आदि ३के दर्शन वन्दन कर आशीर्वाद लिया व धर्म चर्चा की।पदाधिकारियो की स्वामीभक्ति व बहुमान का लाभ बदनावर चातुर्मास समिति द्वारा लिया गया।
सभी पदाधिकारि रात्रि को इन्दौर मे रात्रि विश्राम करेगे।
दुसरे दिन रविवार सुबह भी पदाधिकारीगण गुमाश्ता नगर मे चातुर्मास हेतु विराजमान साध्वी श्री विज्ञानलता श्री जी म सा आदि ठाणा २ व जूनी कसेरा बाखल मे विराजित साध्वी श्री दर्शितकला श्री जी मसा आदि ठाणा २के दर्शन वन्दन कर आशीर्वाद लेकर वहा से मोहनखेडा तीर्थ मे दादागुरूदेव के दरबार मे सेवा पूजा कर बाग के लिये रवाना होगे जहॉ पर साध्वी श्री कल्पलता श्री जी म सा आदि ठाणा व श्री जयंतसेन साधना कुटीर के दर्शन वन्दन कर आगे झाबुआ मे गच्छाधिपति श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा आदि ठाणा के दर्शन वन्दन कर आशीर्वाद लेगे।झाबुआ मे गुरूदेव की निश्रा मे तरूण परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो की बैठक रखी गई हैं जिसमे आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई जावेगी।
श्रीसंघ व परिषद के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री व मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा द्वारा जारी समाचार 9827244175