दिव्यान्गता जागरूकता हेतु स्नेह इन्क्लूसिव इण्डिया क्विज़ प्रतियोगिता का शुभारंभ 520 विजेताओं को ,दो लाख रूपये के नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेगे

Spread the love

दिव्यान्गता जागरूकता हेतु स्नेह इन्क्लूसिव इण्डिया क्विज़ प्रतियोगिता का शुभारंभ

520 विजेताओं को दिए जावेंगे 2 लाख रूपये के नगद पुरस्कार

 

नागदा | दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन “स्नेह इन्क्लूसिव इण्डिया क्विज़” प्रतियोगिता का शुभारंभ शेषशायी कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, नागदा नगर पालिका उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि ओ पी गेहलोत, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष झमक राठी, सेरेक्स ओवरसीज के वरिष्ठ महाप्रबंधक एल एन वर्मा, एवं प्राचार्य डी के शर्मा द्वारा समारोह पूर्वक किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया | तत्पश्चात मध्यप्रदेश दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया | कार्यक्रम में SNEH Inclusive India Quiz पोस्टर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया | स्नेह संस्थापक पंकज मारू जिन्होंने इस क्विज को मूर्त रूप दिया है, ने अपने उद्बोधन में बताया कि दिव्यांगता के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की जागरूकता सृजन योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता को शुरू किया गया है | इस ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में गूगल प्लेस्टोर से SNEH Inclusive India Quiz मोबाईल एप डाउनलोड कर या www.snehnagda.org/quiz के द्वारा शामिल हुआ जा सकता है | दिव्यांगता विषय पर अध्ययन सामग्री भी प्रतिभागियों को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में एप पर उपलब्ध है | बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित इस प्रतियोगिता में देश भर के 520 विजेताओं को 2 लाख रूपये के पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जावेंगे | इस प्रतियोगिता में 1 नवम्बर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक सहभागिता की जा सकेगी | कार्यक्रम में लायन विनयराज शर्मा, लायन मनोहरलाल शर्मा,लायन कमलेश नागदा, लायन अजय गरवाल, लायन प्रमोद कोठारी, लियो विप्लव चौहान, चन्दन सिंह, गौरव नगर, अनिल कँवर, शेषशायी महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्तिथ थे | कार्यक्रम का संचालन महेशचंद्र राठौर ने किया आभार लायन झमक राठी ने माना |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed