स्नेह की टीम आशा किरण केन्द्र को तकनिकी सहयोग प्रदान करने हेतु नेपाल रवाना

आशा किरण केन्द्र को तकनिकी सहयोग प्रदान करने हेतु स्नेह टीम नेपाल रवाना
नागदा जं.।
लायन्स ऑफ नागदा की स्थायी परियोजना एवं देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार सहित 12 वर्षो में 3 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह की तर्ज पर नेपाल में स्थापित संस्था आशा किरण केन्द्र को तकनिकी सहयोग प्रदान करने हेतु तीन सदस्यीय स्नेह टीम को आमंत्रित किया गया है।
स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड ने बताया कि लायन्स क्लब्स अंतराष्ट्रीय के पूर्व निदेशक लायन संजय खेतान द्वारा 4 वर्ष पूर्व स्नेह का अवलोकन कर नेपाल में भी इसी प्रकार की संस्था की स्थापना की मंशा जाहिर करते हुए इस हेतु स्नेह संस्थापक पंकज मारू से सहयोग की अपील की थी। ततपश्चात नेपाल के लायन सुनील गुप्ता ने संस्था स्नेह का अवलोकन किया तथा बीरगंज नेपाल में आशा किरण केन्द्र के नाम से बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के पुर्नवास एवं सशक्तिकरण हेतु संस्था की स्थापना की। नेपाल में इस विषय के विशेषज्ञों की कमी को देखते हुए समय-समय पर स्नेह की पूर्व निदेशक स्व. डॉ. नैना क्रिश्चियन एवं संस्थापक पंकज मारू द्वारा इस केन्द्र को तकनिकी सहयोग प्रदान किया जाता रहा।
आशा किरण केन्द्र द्वारा 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक बीरंगज एवं उसके आस-पास के क्षेत्र के बौद्धिक दिव्यांगों के लिए परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में स्नेह संस्थापक पंकज मारू, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. जे.पी. शर्मा तथा ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर को सेवाऐं देने के लिए आमंत्रित किया गया है। तीन सदस्यीय स्नेह की टीम गुरूवार को मुम्बई से काठमांडु के लिए रवाना हो रही है।
स्नेह की अंतराष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि पर गोविन्दलाल मोहता, विनयराज शर्मा, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, सुरेन्द्रसिंह चौहान, अजय गरवाल, झमक राठी, लता खेतान, शुभम सकलेचा, मनोहरलाल शर्मा, एनके मिश्रा, वरूण भाटिया, कमलेश नागदा, अशोक बिसानी, राजेश मोहता, सतीश बजाज, अजय पोरवाल, घनश्याम राठी, निर्मल जैन, सुशील कुमार मोदी, राकेश डाबी, डॉ. ओम बैरागी, श्याम पोरवाल, डॉ. हिमांशुदत्त पाण्डे, चन्द्रशेखर जैन, डॉ. एसआर चावला, गुलजारीलाल त्रिवेदी, हरीश तिवारी, रवि शर्मा, सुनील नरूला, कमलेश जायसवाल, राजेश इन्द्र, कृष्णकांत गुप्ता, मनोज राठी, सलीम खान, जया राठी, सौरभ मोहता, शशांक सेठिया, विजय जायसवाल, जमना मालपानी, बाबुलाल प्रजापत, श्यामलाल चौहान, प्रदीप राठी, अशोक सकलेचा, महेश पंजाबी, रमेशचन्द्र केरवार, राजकुमार मोहता, प्रकाश राठी, विनोद पोरवाल आदि हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।