हिन्द सांस्कृतिक मंच कार्यकर्ताओ ने पतंग महोत्सव की पूर्व संध्या पर स्काय लाईट छोड़ी।

हिन्द सांस्कृतिक मंच कार्यकर्ताओ ने
पतंग महोत्सव की पुर्व सन्ध्या पर स्काय लाईट छोड़ी।
नागदा जं. निप्र- हिन्द सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में भव्य पतंग महोत्सव का कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे से नरेन्द्र मोदी खेल प्रशाल पर आयोजित किया जावेगा। जिसमें आकर्षण का केन्द्र डीजे साउण्ड, किड्स प्ले झोन, मल्टीपल फुड स्टॉल रहेंगे। आयोजन के अंत में शाम 6.30 बजे एक केण्डल देश के नाम कार्यक्रम के तहतकेण्डल वाले गुब्बारे उड़ाये जायेंगे।
आज होने वाले पतंग महोत्सव के मद्देनजर शुक्रवार को हिंद सांस्कृतिक मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख चौराहों पर सांकेतिक तौर पर स्काय लाइट छोडी तथा सभी नगर वासियो से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित पधारकर मकर संक्रान्ति पर होने वाले पतंग महोत्सव का लाभ ले। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील हिन्द सांस्कृतिक मंच के सदस्यो द्वारा की गई है।
दिनांक : 13/01/23