महासति रमणीककुंवरजी म.सा. दम्मु का नागदा में मंगल प्रवेश। जियो और जीने दो जीनवाणी का दिया सन्देश।

महासति रमणीककुंवरजी म.सा. दम्मु का नागदा में मंगल प्रवेश।
जियो और जीने दो जीनवाणी का दिया सन्देश।
नागदा (निप्र)-स्थानकवासी जैन समाज के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि 2005 में समीप ग्राम रत्नीयाखेड़ी का सफलतम चातुर्मास के पश्चात् सम्पूर्ण भारत में भगवान महावीर का सन्देश जियो और जीने दो के माध्यम से जीनवाणी का प्रचार-प्रसार करते हुए ज्ञान ध्यान के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक शुद्धिकरण एवं सशक्तीकरण से मानव के कल्याण हेतु वर्तमान में कोटा से जावरा, रतलाम, खाचरौद से होकर आज 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे महासति रमणीककुंवर कुंवरजी म.सा. नुतनप्रभाजी म.सा. ठाणा 4 ने नगर में मंगल प्रवेश हुआ। जहां आपकी अगवानी श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत सांवेरवाला एवं ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड ने की। इसके पूर्व बायपास पर विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने दर्शन वंदन नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरूदेव ने खाचरौद नाके से पुरानी नगर पालिका एम.जी. रोड होकर जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में धर्मसभा हुई जिसमेमं गुरूभक्तो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आवास, एकासना, आयम्बील सभी शरीर की शुद्धिकरण का सबसे सशक्त माध्यम है। रमेश तांतेड़ एवं सीमा चीमन कांठेड़ व जयमाला पितलीया ने आवास की तपस्या की एवं श्रीमती सोनाली नितिन बुडावनवाला को नीवी के पश्कान करवाये गये। महावीर भवन में प्रवचन प्रातः 9 बजे दोपहर धर्मचर्चा एवं संध्या को महिलाओं का प्रतिक्रमण सामायिक का धार्मिक प्रोग्राम गुरूदेव के सानिध्य में रहेगा।
दिनांक 18/01/2023