क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा ?
क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देगा ?
नागदा –
नागदा नगर जिला नही बना लेकिन नगर मे आये दिन बडे बडे आयोजन जिले जैसे हो रहे है ।कभी सामाजिक तो कभी धार्मिक व कभी अन्य आयोजन बडे स्तर पर नगर मे हो रहे क्या प्रशासन को इन आयोजनो की सूचना नही रहती या होने के बाद भी नगर मे कभी पहले से यह नही बताया जाता की इस समय यह मार्ग बन्द रहेगा।जिन्हे रेल्वे स्टेशन व बस स्टेंड या अन्य जगह जाना हो तो उनके लिए ये मार्ग चालू रहेगे इस प्रकार की सूचना देने का दायित्व किसका है ।देखने मे यह आता हैं है कि प्रशासन अपनी ज़िमेदारी पुरी तरह से निभाते नही हैं वही कार्यक्रम के आयोजको को परेशान जनता कोसती नजर आती हैं ।आने वाले बडे आयोजन के लिये यह सबक हे कि प्रशासन को चाहिए की आवश्यक सेवा बाधित नही हो ओर सुर्लभता से जनता का आवागम हो सके। रास्ते जाम होने पर जो परेशानी होती हैं वो किसी ये छिपी नही है। प्रशासन को भविष्य मे इस ओर ध्यान देना चाहिए ।