भारतीय जैन संघटना द्वारा होंगे खुशहाल परिवार एवं सक्षम बालिका कार्यक्रम

भारतीय जैन संघटना द्वारा होंगे खुशहाल परिवार एवं सक्षम बालिका कार्यक्रम
नागदा
नागदा भारतीय जैन संगठना के माध्यम से सभी समाजों में बढ़ रही विभिन्न सामाजिक समस्याओं जिनमे बच्चों के रवैये में परिवर्तन, बढ़ता गुस्सा और जिद, मोबाइल और टेक्नोलॉजी की बढती आदते, मूल्यों का पतन, बेटियों की असुरक्षा,पारिवारिक मतभेद, बढ़ते तलाक एवं शादी की बढ़ती उम्र आदि विषयों पर रिसर्च आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से इनका समाधान हेतु कार्यशालों का आयोजन किया जावेगा | इस संबंद्ध में भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य पंकजj मारू ने बताया कि इस हेतु नागदा जैन समाज का एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार की शाम को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरोड तमिलनाडु के राजेन्द्र लुक्कड़ एवं मध्यप्रदेश राज्याध्यक्ष इंदौर के राजेश मेहता से मुलाक़ात की और इस हेतु आग्रह किया | कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष लुक्कड़ ने बताया कि भारतीय जैन संगठना द्वारा महाराष्ट्र और कर्नाटक के हजारो ग्रामो को पानी हेतु आत्मनिर्भर बनाने के कार्य को भारत सरकार द्वारा सराहते हुए देश के 100 जिलों के एक लाख ग्रामों में इस हेतु कार्य करने के लिए एक एम ओ यु पर हस्ताक्षर किये है जिसमे उज्जैन जिला भी शामिल है और अब संगठना द्वारा उज्जैन जिलों के ग्रामों हेतु भी इस हेतु कार्य किया जावेगा | राज्याध्यक्ष मेहता ने बीजेएस के सभी कार्यक्रमों को नागदा में करवाने की सहमति देते हुए अधिक से अधिक लोगों तक इन कार्यक्रमों का लाभ पहुचने का आह्वान किया | प्रतिनिधि मंडल में राजेश धाकड़, रवि कांठेड, अरविन्द नाहर, सुरेन्द्र कांकरिया, शरद जैन, श्रेणिक बम, मनीष चपलोत, राजेश सकलेचा, ब्रजेश बोहरा , अमित बम, अनिल पावेचा , दिलीप कांठेड, राजेंद्र दलाल, अजीत कांठेड, सुशील कोलन ,संदीप कांठेड, दिनेश जैन आदि मौजूद थे |