नागदा क्षेत्र में धूमधाम से निकली विकास यात्रा स्थान-स्थान पर स्वागत हुआ जनप्रतिनिधियों का

नागदा क्षेत्र में धूमधाम से निकली विकास यात्रा
स्थान-स्थान पर स्वागत हुआ जनप्रतिनिधियों का
उज्जैन 09 फरवरी।
नागदा क्षेत्र में विकास यात्रा पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री लालसिंह राणावत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में निरन्तर निकाली जा रही है। ग्राम भाटीसुड़ा में पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय हॉकी टीम का सम्मान किया गया। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी बेटियों व प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान किया गया। जैसे ही विकास यात्रा गांव में पहुंची ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर विकास यात्रा का स्वागत किया। विकास यात्रा में पूरे समय अपूर्व उत्साह बना रहा। एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वामी एवं अन्य विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया।
इसी तरह विकास यात्रा नागदा तहसील के ग्राम अजीमाबाद पारदी में पहुंची। यहां पर भी विशाल आमसभा का आयोजन किया गया एवं ग्रामीणों को विकास की योजनाओं के बारे में विस्तार से पूर्व विधायक श्री शेखावत द्वारा जानकारी दी गई। नागदा क्षेत्र की ही ग्राम पंचायत टकरावदा में 50 किलो लीटर क्षमता के सम्पवेल का भूमि पूजन ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा किया गया, जिसकी लागत 75 लाख रुपये है।