स्नेह के बौद्धिक दिव्यांगो ने लिया शिवरात्रि मेले का आनंद सेल्फ एडवोकेसी एवं सामाजिकरण प्रशिक्षण के तहत किया भ्रमण

स्नेह के बौद्धिक दिव्यांगो ने लिया शिवरात्रि मेले का आनंद
सेल्फ एडवोकेसी एवं सामाजिकरण प्रशिक्षण के तहत किया भ्रमण
नागदा – लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना एवं दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह के बौद्धिक दिव्यांग बच्चो ने मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित शिवरात्रि मेले का भ्रमण किया | संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा कार्यक्रम में सेल्फ एडवोकेसी एवं सामाजीकरण प्रशिक्षण के तहत मेले व हाट बाजारों में भ्रमण कर आपनी पसंद की सामग्री को खरीदना, झूले चाकरी एवं व्यंजनों को चुनना आदि उनके पाठ्यक्रम का ही हिस्सा होता है |
इस प्रकार के प्रशिक्षण से बौद्धिक दिव्यांग बच्चों में स्वयं की वकालत एवं सामाजिक कौशल की क्षमता का विकास होता है | संस्था द्वारा इसी तारतम्य में मंगलवार को विशेष बच्चों को मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित शिवरात्रि मेले का भ्रमण करवाया गया | मेले में विशेष बच्चे को नगद राशि प्रदान कर उन्हें अपनी पसंद की सामग्री की खरीददारी भी विशेष शिक्षकों के द्वारा करवाई गई | बच्चों ने झूलो, स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ आइसक्रीम का भी लुफ्त उठाया | इस अवसर पर स्नेह के उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौर, परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, डॉ. सपना राठौर,