स्वर्गीय लायन डॉ. नैना की जन्म जयंती पर निःशुल्क थेरपी परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ , शिविर में पहले दिन स्नेह के चिकित्सकों द्वारा 114 हितग्राहियों का परीक्षण कर लाभान्वित किया

Spread the love

स्वर्गीय लायन डॉ. नैना की जन्म जयंती पर निःशुल्क थेरपी परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ

शिविर में पहले दिन स्नेह के चिकित्सकों द्वारा 114 हितग्राहियों का परीक्षण कर लाभान्वित किया

 

नागदा – दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं लायंस क्लब नागदा ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में स्नेह की सह-संस्थापक स्वर्गीय लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन की 40 वीं जन्म जयंती पर स्नेह में दो दिवसीय निःशुल्क परीक्षण शिविर का शुभारंभ समारोह पूर्वक  हुआ |

स्नेह संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने बताया कि शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब नागदा ग्रेटर अध्यक्ष लायन झमक राठी, राजेश मोहता, अशोक बिसानी, विजय पोरवाल, कृष्णकान्त गुप्ता, ब्रजेश बोहरा, मनोहर लाल शर्मा एवं जया राठी के आतिथ्य में माँ शारदा एवं स्व. लायन डॉ. नैना क्रिश्चियन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्व्लन कर किया |

इस अवसर पर स्नेह के बच्चों ने प्रार्थना गीत की प्रस्तुती दी | अतिथियों ने डॉ. नैना के सेवा कार्यों की अनुमोदना करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये | शिविर में स्नेह के सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया एवं ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट डॉ. सपना राठौर द्वारा 10 दिन के बच्चे से लेकर 70 वर्ष तक के बुजुर्ग का परिक्षण कर अत्याधुनिक मशीनों से उनका थेरपी प्रदान की गई | कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक महेशचन्द्र राठौड़ ने किया आभार राकेश डाबी ने माना | 

दो दिवसीय शिविर में आज भी होगा निःशुल्क परीक्षण इन समस्याओं होगी जाँच

शिविर में फिजियोथेरेपी एवं ऑक्युपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ द्वारा लकवा, घुटनों में दर्द, कमर दर्द, स्पाइनल कार्ड इन्ज्युरी, स्लिप डिस्क, मांस पेशियों का दर्द, नसों का दर्द, अकडन, चलने फिरने में परेशानी, लिखने पढ़ने व बोलने सम्बंधित समस्याओं, आपरेशन के बाद आर्थो मेनेजमेंट, फ्रेक्चर के बाद मसल्स एवं ज्वाइंट मूवमेंट, कोरोना के बाद की समस्याओं, मस्क्युलर डिस्ट्रोफी, सीपी, दिव्यांगता आदि की जाँच की जाएगी | परिक्षण शिविर में आज भी सुबह 10 बजे से 4 बजे तक हितग्राही निःशुल्क पंजीयन कर शिविर का लाभ ले सकते है इस हेतु हितग्राही को अपनी सभी मेडिकल रिपोर्ट साथ में लाना होगी |

निःशुल्क परीक्षण शिविर कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

थेरपी परीक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव  चौहान, डॉ. कविता सोनी, मनीष जोनवाल, सुनील गौतम, जीवेन्द्र प्रसाद बिसेन, रंजीता तंवर, सविता उपाध्याय, चन्दन सिंह, गुडिया शर्मा, गौरव नागर, लोकेश चौहान, अनिल कँवर, दीपिका भावसार, पूजा खेरवाल, दिनेश दसलानिया, प्रतिमा बिसेन,  प्रमोदधर दुबे, आशा नामदेव उपस्थित थे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed