स्नेह सह संस्थापक स्व डॉ नैना की स्टेचू ऑफ़ स्नेह का लोकार्पण आज दो दिवसीय निशुल्क शिविर में 185 व्यक्तियों को किया लाभान्वित

Spread the love

स्नेह सह संस्थापक स्व डॉ नैना की स्टेचू ऑफ़ स्नेह का लोकार्पण आज
दो दिवसीय निशुल्क शिविर में 185 व्यक्तियों को किया लाभान्वित

नागदा – दिव्यांगजनो के पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए अपने जीवन को समर्पित करने वाली स्नेह की सह संस्थापक लायन डॉ नैना क्रिश्चयन की 40 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आज उनकी स्टेचू ऑफ़ स्नेह का लोकार्पण किया जावेगा |

स्नेह संस्थापक डॉ. पंकज मारू ने बताया कि सेकड़ों दिव्यांग बच्चों की ममतामयी माँ के रूप में उन्हें उपचारित कर समाज की मुख्य धात्रा के साथ जोड़ने वाली एवं स्नेह को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सेवा प्रदान करने वाली संस्था के रूप में स्थापित करने में अपना अहम योगदान प्रदान करने वाली डॉ. नैना की स्मृतियों को चिर स्थाई बनाए रखने और उनके कार्यों के अनुसरण की प्रेरणा के उद्देश्य से स्टेचू ऑफ़ स्नेह का निर्माण किया गया है | रविवार को दोपहर चारों धर्मो के धर्म गुरुओं की उपस्तिथि में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जावेगा | उनकी जन्म जयन्ती पर आयोजित दो दिवसीय निशुल्क परिक्षण एवं थेरेपी शिविर में कुल 212 लोगों ने पंजीयन कराया जिसमे से 185 लोगों की थेरेपी तथा 142 व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गयी |
स्टेचू ऑफ़ स्नेह के लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील स्नेह के गोविन्द मोहता, विनय राज शर्मा, विजय पोरवाल, पंकज पावेचा, रवि कांठेड, सुरेन्द्र सिंह चौहान, झमक राठी, मनोहर लाल शर्मा, कमलेश नागदा, अशोक बिसानी, राजेश मोहता, सतीश बजाज, अजय गरवाल, निर्मल जैन, लियो शुभम सकलेचा, लता खेतान, गुलजारी लाल त्रिवेदी, हरीश तिवारी, रवि शर्मा, सुनील नरूला, महेश चन्द्र राठौड़, डॉ. विजेंद्र सिंह डोडिया, विप्लव चौहान, डॉ. सपना राठौर, चन्दन सिंह आदि ने की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed