स्टेचू ऑफ़ स्नेह से समाज को मिलेगी सेवा कार्यो की प्रेरणा : शेखावत स्नेह सह संस्थापक स्व डॉ नैना की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण

स्टेचू ऑफ़ स्नेह से समाज को मिलेगी सेवा कार्यो की प्रेरणा : शेखावत
स्नेह सह संस्थापक स्व डॉ नैना की प्रतिमा का हुआ लोकार्पण
नागदा –
“स्नेह के सह संस्थापक स्वर्गीय लायन डॉ नैना लौकिक रूप से हमारे मध्य नहीं है किन्तु स्टेचू ऑफ़ स्नेह के माध्यम से सम्पूर्ण समाज को उनके अलौकिक सेवा कार्यो की न केवल प्रेरणा मिलेगी अपितु यह सन्देश भी मिलेगा कि अच्छे कार्यों को करने वालों को समाज भी हमेशा याद रखता है “ उपरोक्त उदगार पूर्व विधयाक दिलीपसिंह शेखावत ने स्नेह के सह संस्थापक लायन डॉ नैना क्रिश्चयन की स्टेचू ऑफ़ स्नेह के लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि व्यक्त किये |
स्नेह के परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान ने बताया कि लोकार्पण समारोह का शुभारम्भ चारों धर्मो के धर्म गुरुओं के द्वारा माँ सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से किया गया | स्नेह के बच्चों ने स्नेह प्रार्थना और आफरीन ने स्व नैना रचित प्रार्थना की प्रस्तुति दी| अतिथियों का स्वागत स्नेह के डॉ विजेंद्र सिंह डोडिया, डॉ सपना राठौर, विप्लव चौहान, चन्दन सिंह और गुडिया शर्मा ने किया | अपने स्वागत उद्बोधन में संस्थापक लायन डॉ पंकज मारू ने स्व डॉ नैना के द्वारा स्नेह को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के संस्थान बनाने हेतु उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके कार्यों के अनुसरण की प्रेरणा के उद्देश्य से स्टेचू ऑफ़ स्नेह के निर्माण की जानकारी दी | डॉ नैना के कार्यों और स्नेह के क्रिया कलापों की दो डोक्युमेट्री को भी इस अवसर पर प्रदर्शित किया गया | सेवा गतिविधियों की कड़ी में 7 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण , स्नेह के 12 प्रशिक्षकों को भारतीय पुनर्वास परिषद् दिल्ली से प्राप्त प्रमाण पत्र तथा 6 दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त विकास निगम नई दिल्ली से प्राप्त कौशल प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र अतिथियों के हाथों वितरित किये गए | चारों धर्म गुरुओं संत मधुसुदन दास जी, हाजी सैयद अंसार अली मौलाना, ग्रंथी नरेंद्र सिंह जी एवं फादर अनीस द्वारा स्नेह के माध्यम से किये जा रहे कार्यों को ईश्वरीय कार्य बताते हुए डॉ नैना के द्वारा किये कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये | कार्यक्रम को नगर पुलिस अधीक्षक पिंटू सिंह बघेल ने भी संबोधित किया | अतिथियों द्वारा डॉ नैना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसको लोकार्पित किया गया | आभार प्रदर्शन पंकज पावेचा तथा कार्यक्रम का सफल संचालन विनय राज शर्मा ने किया | इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनो के प्रमुख पदाधिकारी, व्यापारी, शासकीय अधिकारी, अभिभावक, स्नेह का स्टाफ, बच्चे, गणमान्य नागरिक गण एवं पत्रकार गण उपस्तिथ थे |