सामूहिक विवाह सम्मेलन के अंतर्गत पारिवारिक माहौल में हुई मेहंदी ओर हल्दी रस्म 22 अप्रेल को नागदा में 111 वर वधु थामेंगे एक दूसरे का हाथ

Spread the love
  1. सामूहिक विवाह सम्मेलन के अंतर्गत पारिवारिक माहौल में हुई मेहंदी ओर हल्दी रस्म

    22 अप्रेल को नागदा में 111 वर वधु थामेंगे एक दूसरे का हाथ

    नागदा-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद नागदा एवं पंडित देव दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच नागदा द्वारा नागदा में 22 अप्रैल 2023 शनिवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व बुधवार को खण्डेलवाल धर्मशाला में सामुहिक मेहंदी ओर हल्दी रस्म का आयोजन हुआ जिसके तहत सामुहिक विवाह सम्मेलन में होने वाले विवाह में पंजीकृत सभी वधुओ के हाथों में मेहंदी लगाई इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा सहित नगर के विभिन्न महिला संगठन की सभी बहनों ने मेहंदी कलर की साड़ी पहनकर कार्यक्रम में सहभागिता की गई इस दौरान महिला मोर्चा की पदाधिकारी ओर अनेक सामाजिक महिला संगठनों की महिलाओ ने वधुओ को हल्दी और मेहंदी लगाई और साथ मिलकर डांस भी किया इस दौरान पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति संतोष ओ पी गेहलोत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबिता रघुवंशी,सांसद प्रतिनिधि ओ पी गेहलोत, भाजपा नेता अशोक मावर,विजय पोरवाल,आशीष ओरा,महिला मोर्चा नागदा अध्यक्ष लता डोडिया,भावना रावल,अंतिम आशीष मावर,उषा नरेश  यादव,उर्मिला डांगरा,मंजू राजेश  गगरानी,निर्मला रावल,राधा पांचाल ,अनिता रघुवंशी,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी जटिया ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed