स्नेह में मनाया कर्नाटक के राज्यपाल डॉ गेहलोत का जन्मदिन एवं वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस सीढ़ी चढने वाली व्हील चेयर का किया लोकार्पण

Spread the love
  1. स्नेह में मनाया कर्नाटक के राज्यपाल डॉ गेहलोत का जन्मदिन एवं वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस

सीढ़ी चढने वाली व्हील चेयर का किया लोकार्पण

नागदा. यह भी एक संयोग है कि आज के दिन जब कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल डॉ थावरचंद गेहलोत जी का जन्मदिवस है उसी दिन वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस भी मनाया जा रहा है | केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के रूप में दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु डॉ गेहलोत द्वारा किये कार्य अद्वितीय अतुलनीय रहे है |उपरोक्त उदगार स्नेह में कर्नाटक के राज्यपाल डॉ गेहलोत के जन्मदिन एवं वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्तिथ अतिथियों ने व्यक्त किये | स्नेह के उपनिदेशक महेश राठौर ने बताया कि वैश्विक वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस के अवसर पर दिव्यान्गजनो हेतु सार्वजनिक स्थानों पर सुगम्यता का वातावरण निर्मित हो इसकी जागरूकता हेतु इस दिवस को समारोह पूर्वक पुरे देश में मनाया गया | स्नेह में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीप सिंह शेखावत, जितेन्द्र गेहलोत, डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान, नपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि ओ पी गेहलोत, एवं उपेन्द्र सिंह जी अतिथि के रूप में उपस्तिथ थे | अतिथियों का स्वागत स्नेह के बच्चो द्वारा किया गया | संस्थापक पंकज मारू ने सुगम्यता पर विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए स्नेह में लोकार्पित होने जा रही सीढ़ी चढने वाली व्हील चेयर के बारे में जानकारी प्रदान की |अतिथियों द्वारा सीढ़ी चढने वाली व्हील चेयर का लोकार्पण कर उसकी करू प्रणाली को समझा और इसकी सराहना की | इस अवसर पर शिवा पोरवाल, महेंद्र सिंह धोनी, शशिकान्त मावर, विजय पटेल , गोवर्धन यादव, राजेश जटिया सहित स्नेह का स्टाफ एवं बच्चे उपस्तिथ थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed