प्रांतीय महिला परिषद् का प्रथम दिवस ऐतिहासिक दौरा ,बहु व बालिका परिषद् का गठन किया

Spread the love

प्रांतीय महिला परिषद् का प्रथम दिवस ऐतिहासिक दौरा ,बहु व बालिका परिषद् का गठन किया

(सीमा ब्रजेश बोहरा)

सुविशाल गच्छाधिपति,पुण्य सम्राट,आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेनसूरीश्वर जी म.सा. के दिव्यआशिष,वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेनसूरीश्वर जी म.सा., आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वर जी म.सा. के शुभाशीर्वाद से अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद् की मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष सारिका कोलन के नेतृत्व मे प्रांतीय महिला परिषद् की प्रांतीय उपाध्यक्ष किरण भन्डारी, कोषाध्यक्ष सविता छजलानी, मिडीया प्रभारी सीमा ब्रजेश बोहरा ,सह प्रचार मंत्री छाया डुंगरवाल, सह कोषाध्यक्ष कुसुमलता बोहरा व प्रांतिय कार्यकारीणी सदस्यो मे सरोज सेठीया , सुरभि काकडीवाला व चेतना सकलेचा के साथ दो दिवसीय परिषद दौरे के प्रथम दिन 27 जुलाई को सुबह राणापुर मे वरिष्ठ मुनिराज श्री वीररत्न विजय जी म सा आदि ठाणा 3 के दर्शन वन्दन कर प्रवचन का लाभ लिया । महिला परिषद् की पूर्व महामंत्री पदमा सेठ से की मुलाकात ।

स्थानीय दोनो महिला परिषद् से बैठक कर चर्चा की।राणापुर श्रीसंघ द्वारा सभी पदाधिकारियों का बहुमान कर स्वामीभक्ति का लाभ लिया ।वहा से कारवॉ भाभरा महिला परिषद् से मिटींग कर अलिराजपुर पहुँचे जहां पर बहु व बालिका परिषद् का गठन किया गया। परिषद परिवार से सामुहिक बैठक कर खट्टाली महिला परिषद् की बैठक ली व सभी महिलाओ को धार्मिक क्रियाओं को करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।अलिराज पुर श्रीसंघ द्वारा वहा से श्री लक्ष्मणीजी तीर्थ पर भोजन व्यवस्था रखी गई थी ।उसके बाद जोबट महिला परिषद् से चर्चा कर धार्मिक पाठशाला के बच्चों को धार्मिक अध्ययन हेतु प्रेरित कर आगे बढने हेतु प्रोत्साहन पुरूस्कार दिये।रात्रि विश्राम तालनपुर तीर्थ मे रखा। धार्मिक बाल सस्कांर योजना राणापुर,भाभरा ,अलिराजपुर , जोबट मे शुरू की गई। प्रथम दिन दौरे के दौरान लगातार तीन वाहनों मे महिला परिषद् के पदाधिकारी उत्साह उमंग के साथ सभी शाखाओं मे पहुचे ।

सभी जगह अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् के सदस्यो द्वारा अपार सहयोग मिला।इस मौके पर प्रांतीय महिला परिषद् के पदाधिकारीयो ने सभी शाखाओं मे नेनावा नगर मे नवकार महामंत्र आराधाना ,परिषद् सम्मेलन व उपधान तप आदि कार्यक्रमो मे अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया ।सभी शाखाओं मे प्रांतीय पदाधिकारियो का हुआ बहुमान व बैठक के दौरान सभी को प्रांतीय परिषद की ओर से प्रभावना की गई।

28 जुलाई को दुसरे दिवस कसरावद ,कुक्षी,बाग,टांडा, रिंगनौद व राजगढ़ मे रहेगा दौरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed