लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय की रीजन ऑफिसर्स मीट में 20 क्लब के पदाधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

Spread the love

लायन्स अन्तर्राष्ट्रीय की रीजन ऑफिसर्स मीट में 20 क्लब के पदाधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

नागदा जं. निप्र- लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233-जी2 के रीजन ब्लू के रीजन चेयरपर्सन लायन अजय गरवाल के नेतृत्व में रविवार को सूरज स्नेह भवन नागदा के लायन्स हॉल में ऑफिसर्स मीट ’स्नेह’ का आयोजन किया गया। ऑफिसर्स मीट में रीजन ब्लू के चार झोन के उज्जैन, खाचरौद, नागदा, महिदपुर, आगर सहित 20 से क्लबों के पदाधिकारियों ने शिरकत की।

लायन्स क्लब नागदा ग्रेटर के अध्यक्ष लायन अजय पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन पी.एस. बग्गा, एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में एमजेएफ लायन राजेश सुखरमानी, एमजेएफ लायन सुयश कुलश्रेष्ठ, एजजेएफ लायन रविन्द्र कौर बग्गा, एमजेएफ लायन संजय सक्सेना एवं एमजेएफ लायन पंकज मारू उपस्तिथ थे | कार्यक्रम में विशेष रूप से झोन चेयरपर्सन लायन नरेन्द्र राठी, लायन आर.एम. शुक्ला, लायन पंकज खण्डेलवाल उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर सवाल-जवाब कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सदन द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं रीजन की गतिविधियों की जानकारी रीजन चेयरपर्सन लायन अजय गरवाल द्वारा दी गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा अजय पोरवाल , सलीम खान, आशा जवेरिया, जया राठी, कमल पोरवाल, राकेश डाबी, प्रियंका अग्रवाल एवं राजेश इन्द्र को पिन लगाकर सम्मानित किया गया। स्नेह के कार्यो से प्रभावित होकर लायन पंकज खण्डेलवाल एवं एमजेएफ लायन सुयश कुलश्रेष्ठ द्वारा 5100-5100 रूपये की राशि भेंट की गई। रीजन चेयरपर्सन गरवाल ने अतिथियों को स्नेह के बच्चों द्वारा निर्मित स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन लायन विनयराज शर्मा ने किया।

यह थे उपस्थित-
इस अवसर पर गोविन्दलाल मोहता, एमजेएफ ओम सोलंकी, झमक राठी, सतीश बजाज, राजेश मोहता, अशोक बिसानी, गुलजारीलाल त्रिवेदी, हरीश तिवारी, प्रमोद जैन, मनीष गुप्ता, एनके मिश्रा, विरेन्द्र मालपानी, कैलाश डागा, शैलेश सोनी, प्रिंस कुशवाह, मुकुल सक्सेना, अशोक जैन, जितेन्द्र जैन, दिनेश प्रजापत, विजय तिवारी, राजेन्द्र गिल, प्रदीपसिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, लायन निगम, अजय जसोरिया, निर्मल जैन, सुशील मोदी, मनोहरलाल शर्मा, तेजपाल जवेरिया, कमलेश नागदा, लियो वरूण भाटिया, आयुश कोलन, आशय पोरवाल, विप्लव चौहान, आयुश जैन, अनुज कांठेड, चंदन कुमार सिंह शर्मा, गुडिया शर्मा, दिनेश दसलानिया, जिवेन्द्र प्रसाद, श्रीमती सुषमा कुलश्रेष्ठ, सीमा गरवाल, लेखा पोरवाल, तरूणा मारू, दीपमाला शर्मा, किरण बजाज, सोनू मारू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed