उज्जैन कलेक्टर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कलेक्टर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उज्जैन 08 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये तथा नये वोटर्स का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये प्रचार रथ द्वारा प्रचार करवाया जा रहा है। इस सिलसिले में आज चार प्रचार रथ उज्जैन पहुंचे। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उक्त प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना समन्वयक श्री साबिर अहमद सिद्धिकी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदान सूची में नहीं जुड़ा है तो वे 2 अगस्त से 31 अगस्त तक अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जुड़वा सकते हैं।