नागदा नगर पालिका परिषद द्वारा सम्मान समारोह
नागदा नगर पालिका परिषद द्वारा सम्मान समारोह
नागदा _ (ब्रजेश बोहरा )
मोहर्रम चालीसवॉ एवं गोगा नवमी जन्मोत्सव (छडी) पर्व पर नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन 8 सितम्बर को रखा गया है ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निकाय द्वारा मोहर्रम चालिसवॉ एवं गोगा नवमी (छडी) पर्व पर निकलने वाले ताजिये, अखाडे बैंड झांकी छडी आदि का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
मोहर्रम चालिसवॉ पर्व का सम्मान समारोह पूर्वक पुरानी नगर पालिका पर कल शुक्रवार
सायं 07.30 बजे से शुरू होगा एंव गोगा नवमी जन्मोत्सव (छडी) पर्व का सम्मान समारोह पूर्वक जवाहर मार्ग महावीर भवन पर कल रात्रि 09:30 बजे से शुरू होगा। दोनो स्थान पर मंच बनाकर नगरपालिका परिषद् के अधिकारी व अध्यक्षा सहित सभी पार्षद एंव अतिथियो के द्वारा सम्मान किया जावेगा।
।