गुजरात के पाटण नगर में हुआ अविस्मरणीय गुरु सप्तमी महोत्सव

Spread the love

*गुजरात के पाटण नगर में हुआ अविस्मरणीय गुरु सप्तमी महोत्सव*

गुजरात के पाटण नगर में *श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण द्वारा* नगर में अध्ययन हेतु बिराजमान पूण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा के शिष्य रत्न एवं गच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा ओर आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी म.सा एवं मुनिराज श्री निपुण रत्न विजयजी म.सा आदि ठाणा एवं साध्वी श्री तत्वलता श्री जी आदि ठाणा की पावन निश्रा में *विश्व पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा की 192 वीं जन्म तिथि एवं 112 वीं पूण्य तिथि निमित्त गुरु सप्तमी महोत्सव पाटण नगर के त्रिस्तुतिक उपाश्रय के श्री राज राजेन्द्र जयन्तसेन सूरि ज्ञान मंदिर में आयोजित हुआ* गुरू सप्तमी के मंगलमय कार्यक्रम में सुबह 7,30 बजे गुरु स्मरण पाठ, 9.00 बजे भव्य शोभायात्रा ( बगवाडा दरवाजा से त्रिस्तुतिक उपाश्रय तक), 10.00 बजे गुरु गुणानुवाद, दोपहर में 12.00 बजे सामुहिक आयंबिल तप, 2.00 बजे राजेन्द्र सूरि अष्टप्रकारी पूजन, 7.00 गुरुदेव की आरती ओर भक्ति भावना आदि कार्यक्रम हुये, *गुरु गुणानुवाद में पूण्य सम्राट गुरुदेव श्री के शिष्य रत्न एवं सागर समुदाय के श्री ऋषभचन्द्र सागर जी महाराज.सा एवं तेरापंथ समुदाय के आचार्य महाश्रमण जी के शिष्य रत्न श्री कमल मुनि जी महाराज ओर 30 से अधिक श्रमणी भगवंतो की पावन निश्रा रही,* सभी गुरु भगवंतो ने विश्व पूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराज के जीवन में किये शासन प्रभावना के कार्य एवं *विशेष रूप से अभिधान राजेंद्र कोष पर गुणानुवाद किये ,* गुणानुवाद में पंडित *श्री चंद्रकांत भाई ने आगामी गुरू सप्तमी तक प्रतिदिन अभिधान राजेंद्र कोष के एक पुष्ठ का स्वाघ्याय करने का अभिग्रह लिया जिस दिन किसी कारण से स्वाध्याय रह जाये उस दिन भोजन में से आवश्यक द्रव्य का त्याग रखेंगे ,* अनेक गुरु भक्तों ने भी गुरुदेव के उपकार को याद कर गुणानुवाद किये, *गुणानुवाद सभा में पाटण मूर्तिपूजक श्री संघ के विभिन्न समुदायों एवं तेरापंथ ओर स्थानक वासी समुदाय के श्रावक श्राविकाओं की विशाल संख्या में उपस्थित रही ,* सुबह में गुरु स्मरण पाठ में त्रिस्तुतीक संघ पाटण की ओर से चांदी के सिक्के की प्रभावना की गई, पाटण नगर में प्रथम बार शायद ऐसा हुआ होगा कि किसी गुरू के गुणानुवाद इतने समुदाय की उपस्थिति रही हो, *गुरू सप्तमी महोत्सव में गुरु पद पूजन, आयंबिल तप एवं गुणानुवाद सभा में उत्तम द्रव्य (ड्रायफ्रूट्स के पेकेट) की प्रभावना के आदि के लाभ के लाभार्थी बागरा (राज.) निवासी दिलीप कुमार शेषमलजी अग्नि परमार गौत्र परिवार मधुकर ईन्टरप्राइजेस – एलूर /विजयवाड़ा* एवं शोभायात्रा के आयोजन का लाभ घनराजजी जवानमलजी (भूतीवाला परिवार) पाटण ने लिया, परमात्मा की अंगरचना का लाभ पवनीबहन कपुरचन्दजी परिवार, गुरु देव की अंगरचना रंजनबहन महेंद्रभाई परिवार ओर भक्ति भावना एवं जीवदया के कार्यक्रम का लाभ पाटण स्थित त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के विभिन्न गुरु भक्तो ने लिया, *गुरु सप्तमी महोत्सव में संगीत के सुरों से भावों की अभिवृद्धि की संगीतकार कुणाल भाई सुराणी ओर पाटण के बाल कलाकार प्रेम प्रजापति ने*।ब्रजेश बोहरा श्रीसंघ व परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी द्वारा जारी समाचार 9827244175

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed