बढ़ती चोरियों के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी

Spread the love

बढ़ती चोरियों के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी

नागदा, 07 फरवरी (हि.स.) । औद्योगिक नगर नागदा में बढ़ते अपराधों के खिलाफ गुरूवार को व्यापारी भड़क गए। उन्होंने अपनी बात मप्र शासन के गृहमंत्री बाला बच्चन तक पहुंचाने के लिए मुख्य मार्गो से जुलूस निकाला। बाद में मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर व्यापारियों ने चेतावनी दी कि गत दिनों लाखों की चोरी का माल जब्त नहीं हुआ तो शहर बंद का आव्हान किया जाएगा। इस दौरान बस स्टैंड से व्यापारियों का जूलूस शुरू हुआ। जो मुख्य मार्गों से गुजरने के बाद थाना प्रांगण में ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर किराना व्यापारी संघ के संरक्षक दिनेश अग्रवाल का कहना है कि गत 20 दिनों के अतंराल में शहर में कई जगहों पर बदमाशों ने ताले चटकाए हैं। लाखों का माल बदमाश ले उड़े हैं। पुलिस नाकाम रहीं हैं। चोरियों का आज तक पता नहीं चला है। प्रदर्शन करने वालों में हनुमान प्रसाद शर्मा, योगेश शुक्ला, विरेंद्र शुक्ला, भेरूलाल जैन, घनश्याम राठी, राजेश गगरानी, अशोक बिसानी समेत सैकड़ों व्यापारी शामिल रहें। ज्ञापन का वाचन जगदीश मेहता ने किया। हिन्‍दुस्‍थान समाचार/ कैलाशजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed