16 फरवरी को नगर बंद
नागदा(निप्र)- नागदा व्यापारी संघ के बैनर तले नगर के समस्त व्यापारियो एवं आम नागरिको द्वारा पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजली देते हुए शनिवार 16 फरवरी को नगर बंद किया गया एवं कन्याशाला चैराहे से दोप. 12 बजे पैदल मार्च निकालते हुए सीएसपी महोदय को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
पैदल मार्च में हजारो की संख्या में व्यापारीगण, आम नागरिक, विद्यालयो के शिक्षक-शिक्षिकाएँ सम्मिलित शामिल हुए। पैदल मार्च दोप. 12 बजे से कन्याशाला चैराहा रेल्वे स्टेशन से प्रारम्भ होकर एमजी रोड, थाना चैराहा, तिलक मार्ग, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, जवाहर मार्ग होते हुए बस स्टेण्ड पर पहुंचकर सीएसपी को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में आतंकवादी हमलें की कड़ी निंदा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री को आतंकवादियो का सफाया करने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के लिये पूर्ण समर्थन देने का कहा गया साथ ही इसके लिये किसी भी परिस्थिति का सामना करने को तैयार रहने हेतु आश्वस्त किया। ज्ञापन में आग्रह किया है कि अतिशीघ्र कडी कार्यवाही को पाकिस्तान में घुसकर अंजाम दिया जाय और पड़ौसी देश को सबक सिखाया जाय। इस कार्यवाही के एवज में हम सब हर कीमत चुकाने को तैयार है। जरूरत पड़ी तो हमारे खुन का आखिरी कतरा और जेब का आखिरी रूपया तक हम देश पर न्यौछावर कर देंगे। भविष्य में अब कोई ऐसा हमला न हो और न तो कोई सैनिक मारा जावे इसके लिये प्रधानमंत्री से शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन का वाचन दिलीप कांठेड़ ने किया। संचालन प्रकाश जैन ने किया एवं आभार दिनेश अग्रवाल ने माना। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक मालवीय, राजेश धाकड़, निरंजन खण्डेलवाल, गोविन्द मोहता, रामसिंह शेखावत, हनुमानप्रसाद शर्मा, योगेश शुक्ला, महेश व्यास, रमेश मोहता, रवि शर्मा, जगदीश मेहता, प्रफुल्ल शुक्ला, गोपाल सलुजा, बद्री पोरवाल, महेश पंजाबी, राघवेन्द्र ठाकुर, बसंत मालपानी, मनोज राठी बारदानवाला, अमित पंडित, कमल आर्य, वल्लभ पाटीदार, सुशील मोदी, नीरज सैनी, राकेश जिंदल, कमलेश जायसवाल, योगेश शर्मा, मारिया शेखावत, प्रीति जायसवाल, घनश्याम राठी, श्याम पोरवाल, विपिन बुडावनवाला, प्रेम पोरवाल, अन्नु शर्मा, दिलीप सोनगरा, सजन बंका, कमल जैन सहारा, सतीश सांवेरवाला, राकेश यादव, कमल जैन, सुरेन्द्रसिंह चैहान, मनीष कांठेड, गिरधारी शेखावत, आशीष वोरा, हरीश अग्रवाल, रमेश पोरवाल, राजेश पोरवाल, मुस्तफा भाई, दशरथ राठौर, प्रफुल्ल शर्मा, फय्याज लाला, विरेन्द्र सकलेचा, कनक कांठेड़, शरद जैन, निलेश चैधरी, सत्येन्द्रसिंह शेखावत, सौरभ मोहता, चंपु पोरवाल, अभय जैन, मनोज सोनी, दिनेश गुर्जर, मुकेश जायसवाल, शिवनारायण सोलंकी, प्रकाश पोरवाल, आनन्द पोरवाल, आशीष पोरवाल, अनिल पोरवाल, पवन पोरवाल, बालु चैहान, जितेन्द्र अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, पुरूष, महिलाएं, स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।